google.com, pub-1480548673532614, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-1480548673532614, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Kabu Education : राजस्थान सरकार की योजनाएं 2020

राजस्थान सरकार की योजनाएं 2020

 🔆राजस्थान सरकार की योजनाएं 2020🔆


🔅सुपोषित मां अभियान 🔅




  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने 29 फरवरी 2020 से कोटा, राजस्थान से राष्ट्रीय सुपोषित मां अभियान शुरू किया है।


  • इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों के स्वास्थ्य को दुरुस्त बनाए रखना है, ताकि भारत को कुपोषण मुक्त किया जा सके।


  • इसके तहत कुपोषण की शिकार गर्भवती महिलाओं को पूरे 9 माह तक विशेष पोषण आहार दिया जाएगा।


  • इस अभियान के तहत 1000 महिलाओं को 1 महीने की भोजन सामग्री 12 महीने तक दी जाएगी। वहीं, मेडिकल, जांच, रक्त, दवा, प्रसव समेत जच्चा बच्चा के स्वास्थ्य की चिंता की जाएगी।




🌟राजस्थान तारबंदी योजना 2020🌟




  • इस योजना के तहत किसानों को अपनी फसल को आवारा पशुओं से बचाने के लिए खेतों के चारों ओर तारबंदी करवाने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने का प्रावधान है।

  • इस योजना के अंतर्गत तारबंदी का 50% खर्चा सरकार द्वारा तथा शेष 50% किसान द्वारा उठाया जाएगा।

  • तारबंदी योजना के तहत अधिकतर राज्य के छोटे एवं सीमांत किसानों को ही लाभ मिलेगा।

  • अधिकतम 400 मीटर तक की तारबंदी के लिए सब्सिडी दी जाएगी।

  • योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास लगभग 0.5 हेक्टेयर की कृषि भूमि होना आवश्यक है।

👉राजस्थान तारबंदी योजना 2020 की पात्रता:-

  • इस योजना के तहत किसान  राजस्थान का स्थायी निवासी होने चाहिए ।
  • इस योजना के लाभ के लिए किसान के पास 0.5 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।
  • आवेदक का बैंक आकउंट होना चाहिए क्योकि सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी ।
  • अगर आपकी जमीन पर पहले से ही किसी अन्य योजना के तहत राशि प्राप्त है तो आप इस योजना के लिए पात्र नहीं है।

1 टिप्पणी:

Please do not enter any spam link in the comment box

AvdHesH MeEnA

पहला क्यूएस वर्ल्ड फ्यूचर स्किल्स इंडेक्स, 2025(1st QS World Future Skills Index, 2025)

  पहला क्यूएस वर्ल्ड फ्यूचर स्किल्स इंडेक्स, 2025 (1st QS World Future Skills Index, 2025) ✅ लंदन स्थित क्वाक्वेरेली साइमंड्स (क्यूएस) द्वार...