मासिक करेंट अफेयर्स दिसम्बर : 2020
अति महत्वपूर्ण पार्ट - 1
🔵 हाल ही में अग्रणी उद्योग निकाय FICCI का नया अध्यक्ष उदय शंकर को चुना गया है ।
♦️ FICCI - फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज
♦️ स्थापना -- 1927
♦️ मुख्यालय -- नई दिल्ली
♦️ संस्थापक -- पुरषोत्तमदास ठाकुरदास , घनश्यामदास बिड़ला
🔵 राजीव चौधरी को सीमा सड़क संगठन ( BRO ) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया ।
♦️ BRO - बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन
♦️ स्थापना -- 7 मई 1960
♦️ संस्थापक -- जवाहर लाल नेहरू
♦️ मुख्यालय -- नई दिल्ली
🔵 हाल में PETA ने 2020 के पर्सन ऑफ द ईयर के रूप में जॉन अब्राहम को नामित किया है ।
♦️ इससे पहले PETA ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को हीरो टू एनिमल्स अवार्ड से सम्मानित किया था ।
♦️ PETA जानवरों के हितो में काम करने वाली एक संस्था है ।
♦️ PETA -- पीपल फोर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स
♦️ स्थापना -- 1980
♦️ मुख्यालय -- नॉरफ़ॉक , अमेरिका
♦️ प्रेसिडेंट -- इंग्रिड न्यूक्रिक
♦️ संस्थापक -- इंग्रिड न्यूक्रिक
🔵 हाल ही में कैम्ब्रिज डिक्सनरी ने Quarantine शब्द को 2020 का वर्ड ऑफ द ईयर घोषित किया है ।
♦️ 2019 में -- क्लाइमेट इमरजेंसी
♦️ क्लाइमेट इमरजेंसी लॉन्च करने वाला पहला देश ब्रिटेन बना , दूसरा आयरलैंड
♦️ ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस ने 'संविधान' शब्द को 2019 का ऑक्सफोर्ड का हिंदी शब्द नामित किया ।
♦️ ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस युनाइटेड किंगडम में है ।
🔵 मेरियम वेबस्टर द्वारा पैंडेमिक शब्द को 2020 का वर्ड ऑफ द ईयर नामित किया गया ।
♦️ डिक्शनरी डॉट कॉम द्वारा भी इसी शब्द को वर्ड ऑफ द ईयर 2020 नामित किया ।
♦️ मेरियम वेबस्टर एक अमेरिकी शब्दकोष कंपनी है ।
🔵 वर्ष 2020 का सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन नोंगपोक सेमकई है ।
♦️ नोंगपोक पुलिस स्टेशन मणिपुर में है ।
🔵 ग्लोबल टीचर प्राइज 2020 रंजीतसिंह दिसाले को दिया गया ।
♦️ यह अवार्ड पाने वाले पहले भारतीय है ।
♦️ रंजीतसिंह दिसाले महाराष्ट्र के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक है ।
♦️ इन्हे 1 मिलियन डॉलर की राशि दी जाएगी ।
🔵 फॉर्मूला 2 रेस जितने वाले पहले भारतीय जेहान दारूवाला बने हैं ।
♦️ 22 वर्षीय जेहान दारूवाला ने बहरीन में सखीर ग्रैंड प्रिक्स के दौरान यह रेस जीती ।
🔵 मध्य प्रदेश के दो शहरों ग्वालियर और ओरछा को वर्ल्ड हेरिटेज की सूची में शामिल किया गया है ।
♦️ इससे पहले वर्ष 2019 में राजस्थान के जयपुर को शामिल गया था ।
♦️ वर्ष 2017 में गुजरात के अहमदाबाद को शामिल किया गया था ।
♦️ इस तरह युनेस्को में कुल 38 भारतीय धरोहर शामिल हैं अभी वर्तमान में ।
🔵 TIME की पत्रिका द्वारा 'किड ऑफ द ईयर' पुरस्कार के पहले संस्करण के विजेता गीतांजलि राव है ।
♦️ गीतांजलि राव भारतीय मूल की अमेरिकी वैज्ञानिक खोजकर्ता हैं ।
♦️ टाइम अमेरिकी साप्ताहिक समाचार पत्रिका है जिसका प्रकाशन न्यू यॉर्क शहर से होता है। इसकी स्थापना 1923 में हुई थी ।
🔵 हरुन इंडिया द्वारा जारी भारत की सबसे अमीर महिला रोशनी नडार मल्होत्रा है ।
♦️ दूसरे स्थान पर किरण मजूमदार शॉ रही ।
♦️ रोशनी नडार मल्होत्रा HCL TECHNOLOGIES के चेयरपर्सन है ।
🔵 विश्व मलेरिया रिपोर्ट 2020
♦️ जारीकर्ता -- विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO )
♦️ मलेरिया से प्रभावित भारत एकमात्र देश
♦️ 2018 से 2019 तक भारत ने 17.6% की कमी की
♦️ भारत 2030 तक मलेरिया मुक्त होगा मेरा भारत कार्यक्रम के तहत
🔵 वैश्विक आंतकवाद सूचकांक में भारत 8 वें स्थान पर रहा
♦️ आतंकवाद से सबसे अधिक प्रभावित देश अफगानिस्तान ।
🔵 चंद्रमा पर ध्वज पहराने वाला चीन दूसरा देश बना है ।
♦️ पहला अमेरिका - 1969
🔵 1 दिसंबर -- विश्व एड्स दिवस
🔵 2 दिसंबर -- कंप्यूटर साक्षरता दिवस
🔵 3 दिसंबर -- अन्तर्राष्ट्रीय विकलांगता जन दिवस
🔵 4 दिसंबर -- नौसेना दिवस
🔵 4 दिसंबर -- रासायनिक दुर्घटना निवारण दिवस
🔵 5 दिसंबर -- विश्व मृदा दिवस
🔵 5 दिसंबर -- अन्तर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस
🔵 6 दिसंबर -- नागरिक सुरक्षा दिवस
🔵 7 दिसंबर -- झंडा दिवस
🔵 7 दिसंबर -- अन्तर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस
🔵 10 दिसंबर - अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस
🔵 11 दिसंबर - विश्व बाल कोष दिवस
🔵 11 दिसंबर - विश्व अस्थमा दिवस
🔵 11 दिसंबर - विश्व पर्वत दिवस
🔵 14 दिसंबर - राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस
🔵 15 दिसंबर - विश्व चाय दिवस
🔵 16 दिसंबर - विजय दिवस
🔵 18 दिसंबर - अन्तर्राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस
🔵 19 दिसंबर - गोवा मुक्ति दिवस
🔵 23 दिसंबर - किसान दिवस
Good job
जवाब देंहटाएंBahut accha
जवाब देंहटाएं