google.com, pub-1480548673532614, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-1480548673532614, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Kabu Education : मासिक करेंट अफेयर्स दिसम्बर : 2020 अति महत्वपूर्ण पार्ट - 1

मासिक करेंट अफेयर्स दिसम्बर : 2020 अति महत्वपूर्ण पार्ट - 1


  मासिक करेंट अफेयर्स दिसम्बर : 2020 

अति महत्वपूर्ण पार्ट - 1



🔵 हाल ही में अग्रणी उद्योग निकाय FICCI का नया अध्यक्ष उदय शंकर को चुना गया है ।


♦️ FICCI - फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज 

♦️ स्थापना -- 1927 

♦️ मुख्यालय -- नई दिल्ली 

♦️ संस्थापक -- पुरषोत्तमदास ठाकुरदास , घनश्यामदास बिड़ला 



🔵 राजीव चौधरी को सीमा सड़क संगठन ( BRO ) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया ।


♦️ BRO - बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन 

♦️ स्थापना -- 7 मई 1960

♦️ संस्थापक -- जवाहर लाल नेहरू 

♦️ मुख्यालय -- नई दिल्ली 




🔵 हाल में PETA ने 2020 के पर्सन ऑफ द ईयर के रूप में जॉन अब्राहम को नामित किया है ।


♦️ इससे पहले PETA ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को हीरो टू एनिमल्स अवार्ड से सम्मानित किया था ।


♦️ PETA जानवरों के हितो में काम करने वाली एक संस्था है ।


♦️ PETA -- पीपल फोर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स

♦️ स्थापना -- 1980 

♦️ मुख्यालय -- नॉरफ़ॉक , अमेरिका 

♦️ प्रेसिडेंट -- इंग्रिड न्यूक्रिक 

♦️ संस्थापक -- इंग्रिड न्यूक्रिक



🔵 हाल ही में कैम्ब्रिज डिक्सनरी ने Quarantine शब्द को 2020 का वर्ड ऑफ द ईयर घोषित किया है


♦️ 2019 में -- क्लाइमेट इमरजेंसी 


♦️ क्लाइमेट इमरजेंसी लॉन्च करने वाला पहला देश ब्रिटेन बना , दूसरा आयरलैंड 


♦️ ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस  ने 'संविधान' शब्द को 2019 का ऑक्सफोर्ड का हिंदी शब्द नामित किया ।


♦️ ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस युनाइटेड किंगडम में है ।




🔵 मेरियम वेबस्टर द्वारा पैंडेमिक शब्द को 2020 का वर्ड ऑफ द ईयर नामित किया गया ।


♦️ डिक्शनरी डॉट कॉम द्वारा भी इसी शब्द को वर्ड ऑफ द ईयर 2020 नामित किया ।


♦️ मेरियम वेबस्टर एक अमेरिकी शब्दकोष कंपनी है । 




🔵 वर्ष 2020 का सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन नोंगपोक सेमकई है ।


♦️ नोंगपोक पुलिस स्टेशन मणिपुर में है ।




🔵 ग्लोबल टीचर प्राइज 2020 रंजीतसिंह दिसाले को दिया गया । 


♦️ यह अवार्ड पाने वाले पहले भारतीय है ।


♦️ रंजीतसिंह दिसाले महाराष्ट्र के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक है ।


♦️ इन्हे 1 मिलियन डॉलर की राशि दी जाएगी



🔵 फॉर्मूला 2 रेस जितने वाले पहले भारतीय जेहान दारूवाला बने हैं ।


♦️ 22 वर्षीय जेहान दारूवाला ने बहरीन में सखीर ग्रैंड प्रिक्स के दौरान यह रेस जीती ।



🔵 मध्य प्रदेश के दो शहरों ग्वालियर और ओरछा को वर्ल्ड हेरिटेज की सूची में शामिल किया गया है ।


♦️ इससे पहले वर्ष 2019 में राजस्थान के जयपुर को शामिल गया था ।


♦️ वर्ष 2017 में गुजरात के अहमदाबाद को शामिल किया गया था ।


♦️ इस तरह युनेस्को में कुल 38 भारतीय धरोहर शामिल हैं अभी वर्तमान में ।




🔵 TIME की पत्रिका द्वारा 'किड ऑफ द ईयर' पुरस्कार के पहले संस्करण के विजेता गीतांजलि राव है ।


♦️ गीतांजलि राव भारतीय मूल की अमेरिकी वैज्ञानिक खोजकर्ता हैं । 


♦️ टाइम अमेरिकी साप्ताहिक समाचार पत्रिका है जिसका प्रकाशन न्यू यॉर्क शहर से होता है। इसकी स्थापना 1923 में हुई थी ।




🔵 हरुन इंडिया द्वारा जारी भारत की सबसे अमीर महिला रोशनी नडार मल्होत्रा है ।


♦️ दूसरे स्थान पर किरण मजूमदार शॉ रही ।


♦️ रोशनी नडार मल्होत्रा HCL TECHNOLOGIES के चेयरपर्सन है ।




🔵 विश्व मलेरिया रिपोर्ट 2020 


♦️ जारीकर्ता -- विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) 

♦️ मलेरिया से प्रभावित भारत एकमात्र देश 

♦️ 2018 से 2019 तक भारत ने 17.6% की कमी की

♦️ भारत 2030 तक मलेरिया मुक्त होगा मेरा भारत कार्यक्रम के तहत 



🔵 वैश्विक आंतकवाद सूचकांक में भारत 8 वें स्थान पर रहा  


♦️ आतंकवाद से सबसे अधिक प्रभावित देश अफगानिस्तान ।



🔵 चंद्रमा पर ध्वज पहराने वाला चीन दूसरा देश बना है । 

♦️ पहला अमेरिका - 1969



🔵 1 दिसंबर -- विश्व एड्स दिवस 


🔵 2 दिसंबर -- कंप्यूटर साक्षरता दिवस


🔵 3 दिसंबर -- अन्तर्राष्ट्रीय विकलांगता जन दिवस 


🔵 4 दिसंबर -- नौसेना दिवस 


🔵 4 दिसंबर -- रासायनिक दुर्घटना निवारण दिवस 


🔵 5 दिसंबर -- विश्व मृदा दिवस 


🔵 5 दिसंबर -- अन्तर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस 


🔵 6 दिसंबर -- नागरिक सुरक्षा दिवस 


🔵 7 दिसंबर -- झंडा दिवस  


🔵 7 दिसंबर -- अन्तर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस 


🔵 10 दिसंबर - अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस 


🔵 11 दिसंबर - विश्व बाल कोष दिवस 


🔵 11 दिसंबर - विश्व अस्थमा दिवस 


🔵 11 दिसंबर - विश्व पर्वत दिवस 


🔵 14 दिसंबर - राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 


🔵 15 दिसंबर - विश्व चाय दिवस 


🔵 16 दिसंबर - विजय दिवस 


🔵 18 दिसंबर - अन्तर्राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस


🔵 19 दिसंबर - गोवा मुक्ति दिवस 


🔵 23 दिसंबर - किसान दिवस

2 टिप्‍पणियां:

Please do not enter any spam link in the comment box

AvdHesH MeEnA

पहला खो खो विश्व कप, 2025(First Kho Kho World Cup, 2025)

  पहला खो खो विश्व कप, 2025 (First Kho Kho World Cup, 2025) ✅ भारतीय पुरुष और महिला टीम ने 19 जनवरी 2025 को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडि...