शहीद उधम सिंह (भारतीय क्रांतिकारी)
(26 दिसम्बर 1899 - 31 जुलाई 1940)
• जन्म स्थान - सुनाम, जिला संगरूर (पंजाब, ब्रिटिश भारत)
• बचपन का नाम - शेर सिंह
• 31 जुलाई 1940 - माइकल फ्रांसिस ओ ड्वायर की हत्या के आरोप में पेंटोविले जेल, यूनाइटेड किंगडम में फांसी दी गई।
अमृतसर नरसंहार (जलियांवाला बाग) :-
• 13 अप्रैल 1919 – कर्नल रेजिनाल डायर के नेतृत्व में हुआ हत्याकांड।
• 370 लोग मारे गए तथा 1200 से ज्यादा घायल हुए थे (ब्रिटिश सरकारी आंकड़े)।
• पंजाब के तात्कालिक लेफ्टिनेंट गर्वनर जनरल सर माइकल फ्रांसिस ओ ड्वायर ने जनरल डायर की इस कार्यवाही को सही ठहराया था।
उधमसिंह की प्रतिज्ञा :-
• जलियांवाला बाग हत्याकांड को सही कहने वाले कहने वाले माइकल फ्रांसिस ओ ड्वायर को मृत्युदंड देना।
• इस मकसद को पूरा करने के लिए विभिन्न नामों से अफ्रीका, नैरोबी, ब्राजील और अमेरिका की यात्रा की।
• सन् 1934 में लंदन पहुँचे और 9, एल्डर स्ट्रीट कमर्शियल रोड पर रहते हुए उचित अवसर का इंतज़ार करने लगे।
• 13 मार्च 1940 – आख़िरकार लंदन के कॉक्सटन हॉल में रायल सेंट्रल एशियन सोसायटी की बैठक में उपस्थित फ्रांसिस ओ ड्वायर को गोली मारकर अपनी प्रतिज्ञा पूरी की।
◆क्रांतिकारी उधम सिंह के सम्मान में उत्तराखण्ड राज्य में एक जिले का नाम उधमसिंह नगर रखा गया है।
Good
जवाब देंहटाएंNice yaar
जवाब देंहटाएंNice brother
जवाब देंहटाएं