google.com, pub-1480548673532614, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-1480548673532614, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Kabu Education : राजस्थान में नमक उद्योग

राजस्थान में नमक उद्योग


 🌸राजस्थान में नमक उद्योग🌸


◾ नमक उत्पादन की दृष्टि से राज्य का भारत में चौथा स्थान है ।

 

◾ राजस्थान में भारत का लगभग 12 प्रतिशत नमक तैयार होता है ।

 

◾ झीलों से नमक उत्पादन करने मे राजस्थान का देश मे प्रथम स्थान है ।

 

◾ सांभर झील ( जयपुर ) देश का लगभग 8.7 प्रतिशत नमक उत्पन्न करती है ।

 

◾ वायु के प्रवाह द्वारा जो नमक बनाया जाता है, उसे "रेशता नमक" कहते है ।

 

डीडवाना तथा पंचपद्रा में राज्य सरकार की देखरेख में नमक तैयार किया जाता है, जबकि सांभार में भारत सरकार की देखरेख में नमक तैयार किया जाता है ।

 

◾ सांभर साल्ट लि. सांभर ( जयपुर ) में यह उपक्रम केन्द्र सरकार का है ।

 

◾ राजस्थान स्टेट केमिकल वर्क्स लि.  डीडवाना ( नागौर ) में यह राज्य सरकार का उपक्रम है ।

 

◾ राजस्थान स्टेट केमिकल्स वर्क्स लि. मे सोडियम सल्फेट व सोडियम सल्फाइड का निर्माण किया जाता है ।

 

◾ डीडवाना क्षेत्र में नमक निर्माण करने वाली छोटी संस्थाएं "देवल संस्थाएं" कहलाती है ।

 

साबू सोडियम लि.  नमक परियोजना गोबिन्दी ग्राम ( नागौर ) में आयोडीन नमक उत्पादन करने की परियोजना है  क्यारियों में बना नमक क्यार कहलाता है । क्यारियों में डाला गया लवणीय पानी "ब्राइन" कहलाता है।

 

◾ आयोडीन नमक के कारखाने पंचभद्रा व डीडवाना में लगाये गये थे । पंचभद्रा में खारवाल जाति के लोग नमक उत्पादन का कार्यं करते है

2 टिप्‍पणियां:

Please do not enter any spam link in the comment box

AvdHesH MeEnA

23वें विधि आयोग के अध्यक्ष - दिनेश माहेश्वरी(Chairman of the 23rd Law Commission - Dinesh Maheshwari)

  23वें विधि आयोग के अध्यक्ष - दिनेश माहेश्वरी (Chairman of the 23rd Law Commission - Dinesh Maheshwari)   ✅ केंद्र ने 15 अप्रैल 2025 को सुप...