मासिक करेंट अफेयर्स दिसम्बर : 2020
अति महत्वपूर्ण पार्ट - 2
• भारतीय रिज़र्व बैंक ने जिस प्रणाली की अवधि बढ़ाकर 24x7 कर दी है - रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) प्रणाली
• भारत सरकार की MSME के क्षेत्र में रोज़गार के जितने अवसर पैदा करने की है योजना है - 5 करोड़ रोजगार के अवसर
• होरासिस एशिया मीटिंग 2020 के दौरान एशिया और दुनिया से जितने प्रमुख राजनीतिक नेता और कारोबारी एकत्र हुए - 400 से अधिक राजनेता और कारोबारी
• रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने दिल्ली कैंट में जिस अस्पताल में ICU बेड्स की संख्या बढ़ाकर 500 कर दी है - सरदार वल्लभभाई पटेल
• भारत में अप्रैल-सितंबर 2020 में 8.30 बिलियन अमरीकी डालर के निवेश के साथ जो देश शीर्ष स्थान पर कायम है - सिंगापुर
• भारत में वित्त वर्ष 2020-2021 की पहली छमाही में विदेशी निवेश 15% बढ़कर जितने डॉलर हो गया है - 30 बिलियन अमरीकी डॉलर
• जापान का स्पेसक्राफ्ट एस्टेरोइड मिट्टी के सैंपल लेकर पृथ्वी पर जिस तारीख़ को वापिस लौटेगा - 06 दिसंबर, 2020
• सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और ग्लोबल फार्मा जाइंट एस्ट्राजेनेका के साथ मिलकर जिस कोविड वैक्सीन के लिए साझेदारी की है - कोविडशील्ड
• भारत ने वित्त वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही में GDP में जितने प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है -7.5%
• भारत की जो फार्मास्युटिकल कंपनी हर साल रूस के स्पुतनिक V कोविड -19 वैक्सीन की 100 मिलियन से अधिक खुराक का निर्माण करेगी - हेटेरो
• भारतीय नौसेना ने 1 दिसंबर, 2020 को बंगाल की खाड़ी में जिसके नेवल वर्जन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है - ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल
• DRDO ने हाल ही में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल प्रणाली की मारक क्षमता को मौजूदा 298 किमी से बढ़ाकर जितने किमी कर दिया है - 450 किमी
• जिस लघु फिल्म को 93 वें अकादमी पुरस्कार में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के तौर पर चुना गया है - शेमलेस
• विवाह में पारदर्शिता के लिए जो राज्य कानून लाने की योजना बना रहा है - असम
• ब्रह्मोस मिसाइल के लैंड-अटैक वर्जन की मारक क्षमता, जो पहले 290 किमी थी, वह जितने किमी तक बढ़ा दी गई है - 400 किमी
• विश्व एड्स दिवस हर साल जिस तारीख़ को मनाया जाता है - 01 दिसंबर
• भारत ने एक एंटी-रेडिएशन मिसाइल रुद्रम -1 का परीक्षण किया है. एंटी-रेडिएशन मिसाइल रुद्रम -1 को जिस वर्ष तक सेना में शामिल किया जा सकता है - वर्ष 2022
• भारत सरकार से बजटीय सहायता के तौर पर एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड योजना के लिए कुल नकद प्रवाह जितने करोड़ रुपये है - 10,736 करोड़ रुपये
• जिस राज्य ने छोटे जानवरों के लिए अपना पहला इको-ब्रिज बनाया है - उत्तराखंड
• जिस राज्य ने एकमुश्त में बिजली बिल निपटान योजना 2020 शुरू की है - गोवा
• हाल ही में जिस देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने देश के सभी नागरिकों को फ्री कोरोना वैक्सीन टीका देने की घोषणा की है- फिनलैंड
• हाल ही में जिस देश के वैज्ञानिकों ने प्रकाश आधारित, दुनिया का पहला क्वांटम कंप्यूटर बनाने का दावा किया है- चीन
• हाल ही में जिस बैंक ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में 10 करोड़ रुपए का योगदान करने का निर्णय लिया है- भारतीय स्टेट बैंक
• जिस राज्य के पूर्व मुख्य सचिव डीबी गुप्ता को नया मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया है- राजस्थान
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में जिस मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया- आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट
• वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय तथा जिस मंत्रालय ने आयुष के निर्यात को बढ़ावा देने हेतु निर्यात संवर्धन परिषद गठित करने को लेकर मिलकर काम करने का निर्णय किया है- आयुष मंत्रालय
• साखिर ग्रां प्री (बहरीन) फार्मूला टू रेस जीतने वाले पहले भारतीय ड्राइवर जो बन गए हैं- जेहान दारुवाला
• भारत के जिस राज्य में देश का पहला टायर पार्क स्थापित किया जायेगा- पश्चिम बंगाल
• अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस जिस दिन मनाया जाता है-7 दिसंबर
• दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने हाल ही में जिस पूर्व क्रिकेटर को सलाहकार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है- अतुल वासन
• जिस देश के आलराउंडर खिलाड़ी कोरी एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है- न्यूजीलैंड
• राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस जिस दिन मनाया जाता है-2 दिसंबर
• हाल ही में जिस राज्य के कीवी को जैविक प्रमाण पत्र (Organic Certificate) दिया गया है- अरुणाचल प्रदेश
• पहली बार ध्वनि की गति से तेज़ विमान उड़ाने वाले अमेरिकी वायुसेना के जिस पूर्व पायलट का 97-साल की उम्र में निधन हो गया- चक यीगर
• वह देश जिसने अमेरिका की ट्रैवल कंपनी ट्रिप एडवाइज़र के ऐप समेत 105 ऐप्स को ऐप स्टोर से हटा दिया है- चीन
• भारतीय मूल के जिस हेल्थ एक्सपर्ट को विश्व स्वास्थ्य संगठन फाउंडेशन का CEO नियुक्त किया गया है- अनिल सोनी
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 07 दिसंबर 2020 को जिस मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण काम का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया- आगरा मेट्रो परियोजना
• हाल ही में भाजपा के जिस नेता को राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित किया गया है- सुशील मोदी
• भारतीय नौसेना पनडुब्बी दिवस जिस दिन मनाया जाता है-8 दिसंबर
• वह देश जो चांद पर अपना राष्ट्रीय झंडा फहराने वाला दुनिया का दूसरा देश बन गया है- चीन
Good Questions series
जवाब देंहटाएंGood chote Brother
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएंThank you sir
जवाब देंहटाएंnice
जवाब देंहटाएं