“पराक्रम दिवस”
(23 जनवरी)
सुभाष चन्द्र बोस उर्फ नेता जी (23 जनवरी 1897 - 18 अगस्त 1945)
·जन्म स्थान - कटक, उड़ीसा (वर्तमान ओडिशा)।
शिक्षा :-
·1919 - बीए (ऑनर्स), कलकत्ता विश्वविद्यालय।
·1921 - मानसिक एवं नैतिक विज्ञान में ट्राइपास (ऑनर्स), लंदन ।
·इससे पूर्व 1920 में प्रतिष्ठित सिविल सर्विस परीक्षा आईसीएस, (इंग्लैंड) पहली बार में पास की मगर देशप्रेम के चलते कुछ दिनों बाद ही इस्तीफ़ा दे दिया।
राजनीतिक दल व उपाधि :-
·राजनीतिक पार्टी - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 1921–1940 (पार्टी अध्यक्ष बने 1938 में)
·ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के संस्थापक (1939–1940)
·गाँधीजी ने उन्हें 'देशभक्तों के देशभक्त' की उपाधि से नवाजा था।
·बोस के राजनीतिक गुरु - चितरंजन दास।
उनके दिए नारे :-
·‘जय हिन्द’ (राष्ट्रीय नारे के रूप में आज भी प्रसिद्ध)।
·"तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा" (प्रचलित नारा)।
·5 जुलाई 1943 "दिल्ली चलो!" (टाउन हाल, सिंगापुर से)।
स्वतंत्रता सेनानी के रूप में :-
·वर्ष 1943 – जापान के सहयोग से ‘आजाद हिंद फौज’ का गठन किया।
·5 जुलाई 1943 - जापानी सेना के साथ मिलकर ब्रिटिश सेना से बर्मा ,इम्फाल व कोहिमा में मोर्चा लिया।
·21 अक्टूबर 1943 – आजाद हिन्द फौज के बतौर 'सुप्रीम कमाण्डर' स्वतन्त्र भारत की अस्थायी सरकार बनायी। जिसे जर्मनी, जापान, फिलीपींस, कोरिया, चीन, इटली, मान्चुको व आयरलैंड समेत 11 देशों ने मान्यता दी थी।
·वर्ष 1944 - आजाद हिन्द फौज ने कुछ भारतीय प्रदेशों को अंग्रेजों से मुक्त भी करा लिया था।
·लेकिन, कोहिमा के युद्ध (4 अप्रैल 1944 - 22 जून 1944) में जापानी सेना को पीछे हटना पड़ा जो ब्रिटिश सेना के पक्ष में निर्णायक मोड़ साबित हुआ।
विशेष :-
·केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने वर्ष 2021 से नेताजी के जन्मदिन को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की है।
·जापान में प्रतिवर्ष 18 अगस्त को बोस के सम्मान में शहीद दिवस मनाया जाता है।
·‘आजाद हिंद’ सरकार के 75 साल पूर्ण होने पर 2018 में पहली बार नरेंद्र मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री 15 अगस्त के अलावा भी लाल किले पर तिरंगा फहराया था।
This is undoubtedly the best thing that I’ve come across today in the internet. It was a long time that I have been thinking on this topic but I couldn’t satiate my quench for knowledge through any post that I read. However, today that I came across your article, I seem to have learnt a lot and I have also gained enough knowledge on this topic. Thanks once again.
जवाब देंहटाएंhttps://www.justwebworld.com/parakram-diwas/