google.com, pub-1480548673532614, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-1480548673532614, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Kabu Education : बर्ड फ्लू (Avian flu) Part -1

बर्ड फ्लू (Avian flu) Part -1


 बर्ड फ्लू (Avian flu) Part -1



राजस्थान में बर्ड फ्लू (Avian Flu) की दस्तक 


25 दिसंबर, 2020 को झालावाड़ शहर के राडी के बालाजी मंदिर में लगभग पचास कौओं की मौत हो गई. 


पशुपालन विभाग और वन्यजीव विभाग ने इस क्षेत्र का निरीक्षण किया और भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग प्रयोगशाला (National High Security Animal Disease Laboratory) में नमूने भेजे रिपोर्ट के अनुसार यह पक्षी एवियन फ्लू से प्रभावित थे.


खास बात यह भी है कि विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन ने सितंबर 2019 में, भारत को इन्फ्लुएंजा वायरस H5N1 से मुक्त घोषित किया था. अब इसके कुछ समय बाद ही फिर से यह राजस्थान में दिखने लगा है.


जानिए एवियन फ्लू क्या है?

एवियन इन्फ्लुएंजा टाइप ए वायरस H5N1 के संक्रमण के कारण एवियन इन्फ्लुएंजा(Avian Influenza) रोग होता हैं.

◆ यह वायरस मुर्गी और अन्य पक्षियों सहित जानवरों को संक्रमित कर सकता है.


H5N1 मनुष्यों को संक्रमित करने वाला पहला एवियन इन्फ्लुएंजा वायरस था. इसका पहला संक्रमण 1997 हांगकांग में मिला था.

 

अन्य संदर्भ:-

दिसंबर 2019 में, राजस्थान की सांभर झील के पास लगभग 18,000 पक्षी एवियन बोटुलिज़्म बीमारी के कारण मारे गए थे. एवियन बोटुलिज़्म एक घातक बीमारी है जो पक्षी की तंत्रिकाओं को प्रभावित करती है.


1 टिप्पणी:

Please do not enter any spam link in the comment box

AvdHesH MeEnA

इसरो-नासा का ‘निसार मिशन’ जून 2025 में होगा लॉन्च(ISRO-NASA's 'NISAR Mission' will be launched in June 2025)

  इसरो-नासा का ‘निसार मिशन’ जून 2025 में होगा लॉन्च (ISRO-NASA's 'NISAR Mission' will be launched in June 2025) ✅ बहुप्रतीक्षित ...