चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
(Chiranjeevi health insurance scheme)
▪️ 01 अप्रैल, 2021 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वर्ष 2021-22 के राज्य बजट में की गई घोषणा से राजस्थान अपने नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा सुविधा प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य बना।
▪️ परत्येक परिवार को 5 लाख रुपए तक का वार्षिक स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने वाली इस कैशलेस “चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना” में पंजीकरण 1 अप्रैल, 2021 से शुरू हो गए हैं तथा 1 मई, 2021 से निवासियों को लाभ मिलना शुरू होगा।
'हेल्थ फॉर ऑल' के लक्ष्य पर अमल करते इस बीमा कवर में 1576 पैकेज और विभिन्न रोगों के उपचार की प्रक्रियाओं को शामिल किया गया हैं।
▪️ इस योजना में गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों (BPL), राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) व सामाजिक आर्थिक जनगणना (SECC-2011) के तहत आने वाले परिवारों, आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत आने वाले लोग, संविदाकर्मी और छोटे व सीमांत किसानों को मुफ़्त बीमा कवर प्रदान किया जाएगा। इन श्रेणियों से बाहर के परिवार प्रीमियम की 50% राशि यानि प्रतिवर्ष 850 रुपये के भुगतान के साथ इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box