मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना
(Chief Minister Anupriti Coaching Scheme)
● घोषणा : बजट 2021-22
● उद्देश्य : मेधावी विद्यार्थियों को प्रोफेशनल कोर्स और प्रतियोगी परीक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना
● अब पूर्व में चल रही अनुप्रति योजना इसी में समाहित हो जाएगी।
● लाभार्थी : SC , ST , OBC , MBC , EWS , Minority
● इसकी पात्रता के लिए परिवार की आय 8 लाख से ज्यादा नही हो
● नोडल विभाग : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
● सहयोगी विभाग : अल्पसंख्यक विभाग, जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग के समन्वय से
● परिलाभ : प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान से तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को निर्धारित धनराशि
(1) UPSC , RPSC , SI , RSSMB , REET
(2) 2400 ग्रेड पे या इससे ऊपर की सभी परीक्षा
(3) इंजीनियरिंग , मेडिकल एवं क्लेट परीक्षा
भोजन एवं आवास हेतु 40000/- रुपये अतिरिक्त
● किसी भी छात्र को इस योजना के लिए लाभ केवल एक वर्ष के लिए देय होगा।
● योजना में प्रयास होगा कि 50% लाभ छात्राओं को दिया जा सके।
● छात्रों का चयन 12 वीं अथवा 10 वीं के अंकों की मेरिट के आधार पर होगा।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
@Kabu Education🌿🌿
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box