क्या स्विस बैंकों में सिर्फ काला धन ही जमा होता है?
(Is only black money deposited in Swiss banks?)
कहते है स्विट्ज़रलैंड की घड़ियां, चॉकलेट और वहाँ की ऐल्प्स पर्वत श्रेणियां विश्व में बहुत प्रसिद्ध हैं। लेकिन वहाँ का बैंकिंग सिस्टम भी पिछली तीन शताब्दियों से चर्चा में रहा है।
स्विट्ज़रलैंड में दो प्रमुख बैंक है। पहला यूनियन बैंक ऑफ स्विट्ज़रलैंड एवं दूसरा क्रेडिट सुइस्से बैंक इसके अलावा वहाँ 400 अन्य छोटे बड़े बैंक हैं। दो प्रमुख बैंकों में दुनियां भर के जमा पैसे का 50% पैसा जमा होता है बाकी 50% अन्य 400 बैंकों में जमा होता है।
इस बात में कोई शक नहीं है कि पैसा सुरक्षित रखने के मामले में स्विस बैंकों की प्रतिष्ठा सबसे ऊपर है। प्रथम और द्वितीय विश्वयुद्धों में जब सरकारें युद्ध का खर्चा निकालने के लिए लोगों की कमाई पर भारी टैक्स लगाने लगी तब यूरोपीयन देशों के लोगों ने अपना पैसा स्विस बैंकों में डालना शुरू किया। युद्ध के उस दौर में बड़े बड़े यहूदी व्यापारी भी अपना पैसा इन बैंकों में जमा कराते थे तो स्वयं हिटलर ने भी अपना खाता इन बैंकों में खोल रखा था।यूरोप के कई देशों के लोग अपना पैसा वहाँ पर जमा करते थे।
▪️क्यों सबसे सुरक्षित है स्विस बैंक?
परंपरागत रूप से लगभग दो शताब्दियों से स्विस बैंक गोपनीयता बरत रहे हैं। लेकिन 1934 में एक फ़ेडरल एक्ट बनाकर उन्होंने प्राइवेसी को और अधिक मजबूत कर दिया। किसी की बैंकिंग संबंधी प्राइवेसी को भंग करने पर वहाँ कर्मचारियों को 5 साल की जेल हो सकती है। आश्चर्य की बात है कि लगभग 100 सालों में प्राइवेसी भंग करने के सिर्फ चार मामले सामने आए हैं।
स्विस बैंक में खाता केवल डिजिटल नंबर से खोला जाता है जिससे खाताधारक के नाम की जानकारी खुद कर्मचारियों को भी नहीं होती। इनके लाकर्स ऐल्प्स की पहाड़ियों की अनजान गुफाओं तथा मजबूत बने बंकरों में भी होते हैं। पैसा भी पूरी तरह से बीमित होता है। हालांकि जमा पैसे पर ब्याज देने के बजाय ब्याज लिया जाता है लेकिन पैसा जमा कराने के बाद जमाकर्ता चेन की नींद सो सकता है। स्विस सरकार कोई विरले अंतरराष्ट्रीय मामलों में ही कोई खाताधारक की जानकारी देती हैं। बैंक तो लगभग मौन ही रहते है। स्विस मुद्रा की इन्फ्लेशन रेट जीरो होने के साथ वहां की अर्थव्यवस्था बहुत अच्छे से स्थापित है इस कारण भी लोग वहाँ के बैंकों पर विश्वास करते हैं। 2018 में स्विस सरकार एक पैक्ट के तहत 73 देशों के साथ खाताधारकों की कुछ जानकारियां शेयर करती है जिसमें भारत देश भी शामिल है हालांकि वह भी बहुत मुश्किल से।
▪️️कितना पैसा जमा है भारतीयों का?
वर्ष 2006 में भारतीयों का 52575 करोड़ रुपया स्विस बैंकों में जमा था। आगे के वर्षों के यह रकम काफी कम हो गयी लेकिन अभी हाल ही में जारी स्विस बैंक की आधिकारिक घोषणा में यह रकम पिछले कुछ वर्षों के मुकाबले बढ़कर 20700 करोड़ हुई है हालांकि उसमें ग्राहक जमा में 6% कमी आई है। प्राइवेसी के कड़े नियमों के चलते यह कहना बहुत मुश्किल है कि इसमें काला धन कितना है।
स्विस बैंकों में जमा धन के मामले में ब्रिटेन 30.49 लाख करोड़ रुपयों एवं अमेरिका 12.29 लाख करोड़ रुपयों के साथ क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर है।
अपने धन की निष्पक्षता रखने की साख के चलते स्विट्ज़रलैंड यूरोपीयन यूनियन का सदस्य नहीं बना तथा संयुक्त राष्ट्र संघ का भी सदस्य बहुत बाद में 2002 में बना।
कहते है स्विस नागरिक गोली खा लेगा लेकिन अपने ग्राहकों की जानकारी नहीं देगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box