google.com, pub-1480548673532614, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-1480548673532614, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Kabu Education : इन्दिरा गांधी नहर परियोजना(IGNP)(Indira Gandhi Canal Project)

इन्दिरा गांधी नहर परियोजना(IGNP)(Indira Gandhi Canal Project)


इन्दिरा गांधी नहर परियोजना (IGNP)
(Indira Gandhi Canal Project) 




✔️ उपनाम :- मरु गंगा तथा रेगिस्तान की जीवन रेखा । 

✔️ प्रारम्भिक नाम :- राजस्थान नहर । 


✔️ 2 नवम्बर 1984 को इन्दिरा गाँधी के नाम पर इसका वर्तमान नाम रखा। 

✔️ इस परियोजना का प्रारम्भिक प्रारूप सार्दुल सिंह द्वारा तैयार किया गया था व मुख्य अभियन्ता कंवर सेन थे, इस परियोजना की प्रारम्भिक लागत 64 करोड़ रूपये अनुमानित थी । 

✔️ कंवर सेन ने अपने प्रतिवेदन "बीकानेर राज्य में पानी की आवश्यकता' में प्रथम बार अपनी इन महत्वाकांक्षी योजना का प्रारुप तैयार किया । 

✔️ 1953 में केन्द्रीय सिंचाई तथा नौवहन आयोग द्वारा परियोजना की प्रथम रिपोर्ट तैयार की गई जिसे विश्व बैंक द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई । इस परियोजना का शुभारम्भ 31 मार्च 1958 को तत्कालीन गृहमंत्री गोविन्द वल्लभ पंत द्वारा किया गया । 

✔️ 19 दिसम्बर 1958 को राजस्थान नहर बोर्ड का गठन किया गया तथा इसका प्रथम अध्यक्ष कंवर सेन को बनाया गया 

✔️ 11 अक्टूम्बर 1961 को भारत के तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन ने “रावतसर शाखा के नौरंगदेसर वितरिका में जल प्रवाहित कर इस परियोजना को में जल प्रवाह का शुभारम्भ किया गया । 

नोट :- इस परियोजना में जल वितरण हेतू शाखाओं का निर्माण किया जाना प्रस्तावित था, परन्तु लिफ्ट परियोजना का निर्माण किया जाना प्रस्तावित नही था । सन् 1963 में पहली बार लिफ्ट परियोजना को भी इस परियोजना के प्रारूप में शामिल किया गया । सन् 1968 में इस परियोजना की प्रथम लिफ्ट नहर कंवर सेन लिफ्ट नहर का कार्य प्रारम्भ हुआ

✔️ इस परियोजना में सिंचित क्षेत्र के विकास हेतु 1974 में सिंचाई क्षेत्र विकास कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया । 





नहर प्रारूप:-

✔️ इन्दिरा गाँधी नहर का उद्गम व्यास तथा सतलज नदी के संगम पर स्थित हरिके बैराज फिरोजपुर, पंजाब (Harike Barrage Ferozepur, Punjab) से होता है । इस नहर की कुल लम्बाई 649 किलोमीटर है । (हरिके बैराज फिरोजपुर (पंजाब) से मोहनगढ़ (जैसलमेर) तक) 

✔️ इसमें 204 किलोमीटर राजस्थान फीडर (Rajasthan feeder) की लम्बाई है । जो हरिके बैराज से मसीतावली (हनुमानगढ़) तक है । 

नोट :- मसीतावली से मोहनगढ़ (जैसलमेर) तक राजस्थान मुख्य नहर (Rajasthan Main Canal) है जो 445 किलोमीटर लम्बी है । इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना का अंतिम बिन्दु (जीरो प्वाईंट) गडरा रोड़ बाड़मेर ((Zero Point) Gadra Road Barmer) है । मोहनगढ़ (जैसलमेर) (Mohangarh (Jaisalmer)) से बाबा रामदेवरा (Baba Ramdevra) एक उपशाखा निकाली गई है । 

✔️ राजस्थान फीडर राजस्थान नहर को जलापूर्ति करती है । राजस्थान फीडर की लम्बाई 204 किलोमीटर है जिसका विभाजन निम्नानुसार है - 

राजस्थान में ➡️ 34 किलोमीटर 
हरियाणा में  ➡️ 19 किलोमीटर 
पंजाब में     ➡️ 151 किलामीटर 


इन्दिरा गाँधी नहर में जल वितरण हेतु 9 शाखाओं का निर्माण किया गया - 

1. रावतसर शाखा (Rawatsar Branch)
2. पूगल शाखा (Pugal Branch)
3. सागरमल गोपा शाखा (Sagarmal Gopa Branch)
4. अनुपगढ़ शाखा (Anupgarh Branch)
5. चारण वाला शाखा (chaaran vala Branch)
6. दातोर वाला शाखा (Dator Vala Branch)
7. सुरतगढ़ शाखा (Suratgarh Branch)
8. राजा बीरबलराम शाखा (Raja Birbalram Branch)
9. बरसलपुर शाखा (Barsalpur Branch)


राजस्थान में सिंचाई, पेयजल एवं जल प्रबंधन में लिफ्ट नहर योजना : एक नजर:-

लिफ्ट नहर योजना का नाम ➡️ जिला

1.कोलायत लिफ्ट नहर योजना ➡️ बीकानेर 
2.गजनेर लिफ्ट नहर योजना ➡️ बीकानेर 
3.बागडसर लिफ्ट नहर योजना ➡️ बीकानेर
4.पोकरण लिफ्ट नहर योजना ➡️ जैसलमेर
5.फलौदी लिफ्ट नहर योजना ➡️ जोधपुर
6.गंधेली-सहवा लिफ्ट नहर योजना➡️चुरू  
7.बरकतुल्ला खाँ लिफ्ट नहर योजना(गडरारोड़ ब्रान्च)➡️बाड़मेर  
  

1 टिप्पणी:

Please do not enter any spam link in the comment box

AvdHesH MeEnA

पहला क्यूएस वर्ल्ड फ्यूचर स्किल्स इंडेक्स, 2025(1st QS World Future Skills Index, 2025)

  पहला क्यूएस वर्ल्ड फ्यूचर स्किल्स इंडेक्स, 2025 (1st QS World Future Skills Index, 2025) ✅ लंदन स्थित क्वाक्वेरेली साइमंड्स (क्यूएस) द्वार...