चीन में नए वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) की दस्तक
(New virus Human Metapneumovirus (HMPV) knocks in China)
✅ कोविड-19 महामारी के पाँच साल बाद दिसबर 2024 से चीन मानव मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के प्रकोप से निपट रहा है। HMPV की पहली बार 2001 में डच विद्वानों द्वारा खोज की गई थी, 24 साल बाद भी इस बीमारी के लिए कोई टीका विकसित नहीं किया गया है।
✅ चीन में इन्फ्लूएंजा ए और hMPV सहित श्वसन संबंधी बीमारियों में वृद्धि बच्चों और बुजुर्गों को प्रभावित कर रही है। इस वृद्धि का श्रेय ठंड के मौसम और कोविड के बाद सामान्य जीवन की बहाली को दिया जाता है।
✅ यह न्यूमोविरिडे परिवार और मेटान्यूमोवायरस जीनस से संबंधित मानव मेटान्यूमोवायरस (HMPV), एकल-स्ट्रैंडेड, नकारात्मक-संवेदी RNA वायरस है। इलाज निम्न तरीकों से होता हैं: ऑक्सीजन थेरेपी, IV तरल पदार्थ या कॉर्टिकोस्टेरॉइड।
✅ 2019–20 कोरोनावायरस महामारी चीन से 30 जनवरी 2020 को भारत में फैलने की पुष्टि हुई थी। 30 जनवरी को, भारत के केरल राज्य में कोविड-19 का पहला मामला दर्ज किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box