श्रीहरिकोटा में इसरो का तीसरा लॉन्चपैड
(ISRO's third launchpad at Sriharikota)
✅ भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सतीश धवन स्पेस सेंटर स्पेस पोर्ट, श्रीहरिकोटा, आंध्र प्रदेश में तीसरे लॉन्च पैड का निर्माण होगा। इससे पहले तमिलनाडु के कुलसेकरपट्टिनम में एक नए स्पेसपोर्ट की स्थापना को मंजूरी दी।
✅ श्रीहरिकोटा में तीसरे लॉन्चपैड के लिए भारत सरकार ने 3984.86 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है। इस परियोजना के 48 महीने या 4 साल के भीतर पूरा होने की उम्मीद है।
✅ देश तीन प्रमुख रॉकेट प्रक्षेपण स्थल - विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र, तिरुवनंतपुरम (थुंबा, केरल,1963), सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (श्रीहरिकोटा, आंध्र प्रदेश,1969), और DRDO का डॉ अब्दुल कलाम द्वीप, भद्रक, ओडिशा में है।
✅ दुनिया का पहला प्रक्षेपण स्थल कज़ाकिस्तान में बैकोनूर में जहां से वर्ष 1961 में रूस के यूरी गगारिन अंतरिक्ष में जाने वाले पहले इंसान बने और दुनिया का पहला उपग्रह स्पुतनिक भी 1957 में इसी स्थल से प्रक्षेपित किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box