google.com, pub-1480548673532614, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-1480548673532614, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Kabu Education : उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य(Uttarakhand is the first state to implement Uniform Civil Code)

उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य(Uttarakhand is the first state to implement Uniform Civil Code)

 

उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य

(Uttarakhand is the first state to implement Uniform Civil Code)




उत्तराखंड में 27 जनवरी, 2025 को समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू हो गई है, जिससे यह ऐसा कानून लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है। 


यूसीसी राज्य के सभी नागरिकों के लिए विवाह, तलाक, उत्तराधिकार और विरासत पर समान और समान नियम स्थापित करना चाहता है, चाहे वे किसी भी धर्म के हों। यह सभी विवाहों और लिव-इन रिलेशनशिप के पंजीकरण को अनिवार्य बनाता है। 


फरवरी 2024 में उत्तराखंड विधानसभा द्वारा पारित समान नागरिक संहिता (UCC) आदिवासी समुदायों को इसके दायरे से बाहर रखती है। 


भारतीय संविधान के अनुच्छेद 44 में किया गया है, जो राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांत का अंग है। गोवा भारत का एकमात्र राज्य है, जहाँ वर्ष 1867 के पुर्तगाली नागरिक संहिता के अनुरूप समान नागरिक संहिता लागू है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

AvdHesH MeEnA

उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य(Uttarakhand is the first state to implement Uniform Civil Code)

  उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य (Uttarakhand is the first state to implement Uniform Civil Code) ✅ उत्तराखंड में 27...