जॉर्जिया MMA इंटरनेशनल फाइटिंग चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष पहलवान - संग्राम सिंह
(First Indian male wrestler to win Georgia MMA International Fighting Championship - Sangram Singh)
✅ भारतीय पहलवान संग्राम सिंह जॉर्जिया के त्बिलिसी में गामा इंटरनेशनल फाइटिंग चैंपियनशिप में MMA (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स) मुकाबला जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष पहलवान बने। कॉमनवेल्थ हैवीवेट कुश्ती चैंपियन संग्राम ने पाकिस्तानी प्रतिद्वंद्वी अली रजा नासिर के खिलाफ 90 सेकंड के मैच में जीत हासिल की।
✅ इसके अलावा, संग्राम ने चैंपियनशिप में 93 किलोग्राम वर्ग में किसी भारतीय फाइटर द्वारा अब तक की सबसे तेज जीत भी दर्ज की।
✅ इससे पहले उत्तर प्रदेश की रहने वाली पूजा तोमर ने UFC लुइसविले में ब्राजील की रेयान अमांडा डॉस सैंटोस को हराकर UFC में जीतने वाली पहली भारतीय MMA फाइटर बनी थी, इसके अलावा UFC में बाउट जीतने वाली पहली भारतीय भी बनी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box