आरबीआई ने दूसरी बार रेपो दर में की 0.25% की कटौती
(RBI cuts repo rate by 0.25% for the second time)
✅ मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने 9 अप्रैल 2025 को मुंबई में अपनी 54वीं बैठक और वित्त वर्ष 2025-26 की पहली बैठक में सर्वसम्मति से नीति रेपो दर को 25 आधार अंकों से कम करने का फैसला किया, जिससे यह तत्काल प्रभाव से 6 प्रतिशत हो गई।
✅ 2025-26 वित्तीय वर्ष के लिए भारत के वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के लिए विकास दर के पूर्वानुमान को 6.7% के पहले के पूर्वानुमान से घटाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया है।
✅ मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) मौद्रिक नीति समिति भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम 1934 के प्रावधानों के तहत भारत सरकार द्वारा स्थापित एक वैधानिक निकाय है। इसकी स्थापना 29 सितंबर 2016 को हुई थी।
9 अप्रैल 2025 से प्रभावी नई दरें:-
1 पॉलिसी रेपो दर - 6.00%
2 फिक्स्ड रिवर्स रेपो दर- 3.35% (कोई परिवर्तन नहीं)
3 स्थायी जमा सुविधा (एसडीएफ) - 5.75% (पहले 6%)
4 सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) - 6.25% (पहले 6.5%)
5 बैंक दर - 6.25% (पहले 6.50%)
6 नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) - 4.00% (पहले 4.50%)
7 वैधानिक तरलता अनुपात (एसएलआर) - 18% (कोई परिवर्तन नहीं)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box