वर्ष 2025 के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस थीम - “योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ”
(International Yoga Day Theme for the year 2025 – “Yoga for One Earth, One Health”)
✅ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात संबोधन में 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (IDY) 2025 की थीम “योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ” घोषित की।
✅ योग सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है, जिसमें 2030 तक शारीरिक निष्क्रियता में 15% की सापेक्ष कमी लाना भी शामिल है ।
✅ युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने योग को एक खेल विषय के रूप में मान्यता दी तथा 2015 में इसे 'प्राथमिकता' श्रेणी में रखा।
✅ संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2014 में संकल्प संख्या 69/131 द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया गया था।
✅ 10वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 को “स्वयं और समाज के लिये योग” थीम के साथ मनाया गया है।
✅ इस दिन को घोषित करने का प्रस्ताव भारत द्वारा संयुक्त राष्ट्र के 69वें सत्र में प्रस्तावित किया गया था और 175 सदस्य देशों द्वारा इसका समर्थन किया गया था।
✅ पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (IDY) वर्ष 2015 में “सद्भाव और शांति के लिये योग” थीम के साथ मनाया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box