मॉरीशस आईएसए के कंट्री पार्टनरशिप फ्रेमवर्क पर हस्ताक्षर करने वाला बना पहला अफ्रीकी देश
(Mauritius becomes the first African country to sign ISA's Country Partnership Framework)
✅ मॉरीशस आईएसए के कंट्री पार्टनरशिप फ्रेमवर्क पर हस्ताक्षर करने वाला बना पहला अफ्रीकी देश
मॉरीशस अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के साथ कंट्री पार्टनरशिप फ्रेमवर्क (सीपीएफ) पर हस्ताक्षर करने वाला पहला अफ्रीकी देश बन गया है।
✅ यह बांग्लादेश, भूटान और क्यूबा के बाद सीपीएफ पर हस्ताक्षर करने वाला वैश्विक रूप से चौथा देश भी है।
✅ आईएसए के महानिदेशक आशीष खन्ना ने कहा कि यह साझेदारी मॉरीशस में जरूरतों और अवसरों के अनुरूप विशेष रूप से तैयार एक विस्तृत कंट्री पार्टनरशिप स्ट्रैटेजी (सीपीएस) के विकास की ओर ले जाएगी।
✅ उन्होंने कहा कि फ्लोटिंग सोलर, रूफटॉप सोलर और सौर ऊर्जा से चलने वाले जल पम्पिंग सिस्टम जैसी सौर प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा।
✅ अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) एक संधि-आधारित अंतर-सरकारी संगठन है, जिसे भारत और फ्रांस द्वारा 2015 में लॉन्च किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box